How to link voter id with Aadhaar card : voter id कार्ड तो आजकल हर कोई जानता ही है जिससे हम election के वक्त अपने चुनिंदा उमीदवार को जिताने के लिए वोट देते है और votar id card अपने आप को उस country का नागरिक घोषित करता है | कुछ समय पहले voter id card ही एकमात्र डॉक्यूमेंट था जिस पर सभी लोग विश्वास करते थे और हर एक process में real person साबित होने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था |
इंडिया में १० साल पहले तक एसा कोई human identify document नहीं था जिससे की किसी व्यक्ति की real identity बताई जा सके, लेकिन जब से आधार कार्ड बना है तब से इसको एकमात्र trust-able document माना जाने लगा हैं | Aadhaar card किसी व्यक्ति के finger और eyes का data collect रखता है जो की हर एक व्यक्ति का unique होता है जिसके कारन अब ये ही एकमात्र एसा डॉक्यूमेंट है जिस पर हर एक संस्था पूरा यकीन करती है |
वोटर ID को Aadhaar से लिंक करना क्यों जरुरी है ?
voter id वो document है जिससे कोई व्यक्ति अपनी पहचान करवा सकता है लेकिन किसी वोटर id की सहायता से हम किस व्यक्ति की पहचान नही कर सकते, क्योकि voter card में उस व्यक्ति के रिलेटेड कोई भी डाटा मोजूद नही होता. जिसका फायदा लोग election के वक्त fake vote देने में उठाते है और किसी और की voter id से अपने मनचाहे candidate को जीता देते है | इसी कारण प्रधानमंत्री ने इसको रोकने के लिए voter id को Aadhaar से जोड़ने की योजना शुरू की है जिसको हम आगे बताएँगे की घर बैठे वोटर id को Aadhaar से कैसे जोड़े ?
घर बैठे एक sms की सहायता से आप अपने voter id को अपने Aadhaar से जोड़ सकते है |
वोटर id को Aadhaar से जोड़ने के 2 तरीके है :
SMS की सहायता से voter id को Aadhaar से link कैसे करे ?
अगर आपके मन में यह सवाल आता है की क्या हम sms की सहायता से अपने voter id को आधार से जोड़ सकते है तो इसका उत्तर है हां आप कर सकते है | इसके लिए आपको निम्न steps follow करने होंगे :
- सबसे पहले अपने मोबाइल में massage application खोले |
- अब new massage के option पर click करे |
- अब massage box में टाइप करे ECILINK स्पेस voter id number स्पेस Aadhaar number
- type किये हुए massage को 166 या फिर 51969 पर भेज |
- अगर आपने अपनी information सबमिट कर दी है तो कुछ ही दिनों के भीतर आपकी voter id को आपके आधार से लिंक कर दिया जायेगा |
यह भी देखे : अब whatsapp से भी पैसे कमा सकते है जाने कैसे ?
call से voter id को Aadhaar से लिंक कैसे करे :
अगर आपको मस्सगे की सहायता से वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना अआसन नही लगता हिया तो आप एक कॉल करके भी अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करा सकते है इसके लिए आप
मोबाइल में 1950 टाइप करके कॉल करे उसके बाद IDR के बताये अनुसार अपने voter id का EPIC नंबर इंटर करे और इसी क्रम में अपना Aadhaar number टाइप कर दे
इस प्रकार आपको एक confirmation sms आ जायेगा और आपका voter id card Aadhaar से link कर दिया जायेगा |